दिल्ली नुक्कड़ में AAP का दावा- हर विधानसभा, हर वार्ड में बनेगी कूड़े से बिजली
Mon, 21 Nov 2022-8:30 pm,
मुखर्जी नगर दिल्ली नुक्कड़ में रविवार को ज़ी मीडिया की टीम मुखर्जी नगर में थी. यहां जनता ने जब सवाल किया कि राजधानी में कूड़े के निस्तारण के लिए आपका रोडमैप क्या है तो आप प्रवक्ता ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार ने वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कंसल्टेंट हायर कर लिए हैं. हम कूड़े के पहाड़ कम करेंगे. हर विधानसभा, हर वार्ड में बायो प्लांट लगाया जाएगा. हर वार्ड के कूड़े का निस्तारण उसी वार्ड में किया जाएगा, वहीं गैस बनेगी, वहीं बिजली बनेगी. इस दौरान जब बीजेपी नेता प्रदीप सिह बैस से पार्टी द्वारा किए पांच काम बताने को कहा, जिस पर जनता उन्हें वोट करे तो बीजेपी नेता की गाड़ी कोरोना काल में 80 करोड़ जनता को अनाज मुहैया कराने पर अटक गई.