छात्रों ने पूछा, हम क्यों दे आपको वोट तो BJP नेताजी बोले-दो तीन साल लग जाते हैं वॉर्म अप में
Nov 20, 2022, 21:29 PM IST
दिल्ली नुक्कड़ में आज जनता ने राजनीतिक दलों के सामने टूटी सड़कों, जलभराव, गंदगी को लेकर सवाल रखे. इस दौरान एक छात्र ने मुखर्जी नगर के हालात बयान करते हुए बीजेपी से सवाल किया कि हम आपको क्यों वोट दें. क्या किया है आपने. इस पर बीजेपी नेता प्रदीप बैस ने कहा कि आप यहां परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। बड़े धैर्य की आवश्यकता होती है. दो-तीन साल तो वॉर्म अप में निकल जाते हैं