Video: पटेरिया के मोदी पर कमेंट से गुस्से में नरोत्तम मिश्रा, FIR के दे दिए ऑर्डर
कांग्रेस नेता द्वारा मोदी को मारने वाला स्टेटमेंट देने के बाद से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुस्से में दिखे. उन्होंने कहा कि यह गांधी जी की कांग्रेस नहीं है, यह इटली वाली कांग्रेस है. पटेरिया के बयानों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो बयान दिया है, मैं तत्काल एसपी को FIR करने के आदेश देता हूं.