नतीजे से पहले ही द्रौपदी मुर्मू के भाई ने कह दी बड़ी बात, गांव में बनने लगे लड्डू
Jul 21, 2022, 13:18 PM IST
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे. राष्ट्रपति भवन में जश्न की तैयारी चल रही है. वहीं एनडीए भी अपने उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu Profile) की जीत को लेकर आशांवित हैं. मुर्मू के गांव में कल ही खुशी का माहौल है. वो देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. इस पर उनके भाई भाई तारिनसेन टुडू भी खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि हमने तो मान लिया है कि दीदी ही अगली राष्ट्रपति हैं. हमें बुलावा आया है बस ऐलान का इंतज़ार है. दीदी से मैं छोटा हूं. उनसे बहुत कुछ सीखा है. यहां जश्न की तैयारी है. लड्डू बनाये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों में उत्साह है और बस दीदी का इंतज़ार है.