Nepal Plane Crash: मौत से चंद सेकेंड पहले UP के चार दोस्तों की मस्ती का वीडियो वायरल, बोले-मौज कर दी
Jan 16, 2023, 10:33 AM IST
नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में मारे गए 72 लोगों में भारत के चार दोस्त भी शामिल थे. इस भयंकर हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के चार दोस्तों की हादसे में मौत का पता चला. काठमांडू से करीब 205 किलोमीटर दूर पोखरा में विमान हादसे से ठीक पहले दोस्त फेसबुक पर लाइव थे. नेपाल प्रशासन ने हादसे में इन चार दोस्तों अनिल राजभर, विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल और अभिषेक कुशवाह की मौत की पुष्टि की है. बताया गया है कि चारों दोस्त मऊ होकर काठमांडू पहुंचे थे और हादसे के वक्त पोखरा जा रहे थे. प्लेन क्रैश से ठीक सोनू फेसबुक पर लाइव था. उसने प्लेन के अंदर और बाहर के दृश्य भी दिखाई थे. वीडियो में चारों दोस्त जोश से भरे दिखे. इस दौरान आवाज भी सुनाई दी, जिसमे वे कह रहे है -'मौज कर दी... ओह तेरी...ओह तेरी. इसके चंद सेकेंड बाद हादसा हो जाता है और सब खत्म.