नेपाल में यात्री विमान खाई में गिरा, 4 भारतीय भी थे सवार, हादसे की 6 तस्वीरें देख दहल उठेंगे आप
Jan 15, 2023, 14:30 PM IST
नेपाल में आज एक यात्री विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. यात्रियों में 4 भारतीय भी थे. हादसे के वक्त येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का ANC ATR-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. पोखरा में पायलट ने विमान से कंट्रोल खो दिया और सीधे सेती नदी की खाई में जा गिरा. हादसे के समय जमीन की ओर तेजी से आते विमान की तस्वीर किसी ने मोबाइल में कैद कर ली. हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. खबर मिलने तक 40 शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे के बाद आग और धुएं की तस्वीरें देखें.