दुकान का शटर तोड़ चोर ने 3 लाख की चोरी को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात
Dec 09, 2022, 17:31 PM IST
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की होलसेल मार्किट में एक दुकान का शटर तोड़कर 2.50 लाख की चोरी शटर के नीचे घुस चोर ने ढाई लाख से ज्यादा नगदी पर हाथ साफ किया. इस पूरी घटना दुकान में लगे cctv में कैद हो गई है. पुलिस cctv फुटेज को जांच में जुट गई है. पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना इलाके न्यू कोण्डली स्थित होलसेल मार्किट में चोरों ने लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया. मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंदर सिंघल ने बताया कि सुरेंदर जैन पिछले कई सालों से जैन एंड कंपनी के नाम से ड्राई फ्रूट आदि का होलसेल का काम कर रहे हैं. गुरुवार सुबह दुकान पर पानी सप्लाई करने वाले ने कॉल किया और बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा है और काउंटर से 2.50 लाख से ज्यादा की रकम गायब है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान व आस-पास के CCTV खंगाले तो देखा कि एक युवक शटर के नीचे से दुकान में घुसा ओर नगदी लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने cctv को कब्जे में लिया है और फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है जिससे चोर की जल्द गिरफ्तारी हो सके.