Tunisha Death: ठाणे सेंट्रल जेल में Sheezan Khan की कटेगी नए साल की रात
Dec 31, 2022, 18:14 PM IST
तुनिशा शर्मा मर्डर केस में एक्टर शीजान खान को वसई कोर्ट के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ठाणे सेंट्रल जेल लाया गया है. बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत समाप्त होने के बाद शीजान खान को वसई में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और शुक्रवार को पुलिस हिरासत एक दिन और बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद अब 14 दिनों के लिए हिरासच में रहेंगे एक्टर.