NGT ने दिल्ली सरकार पर लगाया 900 करोड़ का जुर्माना, देखें Video
Oct 13, 2022, 09:45 AM IST
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन NGT ने दिल्ली सरकार पर 900 करोड़ का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना लैंडफिल साइट से कुड़े का कुशल प्रबंधन न होने और इससे बढ़ते प्रदूषण के चलते लगाया गया है. जुर्माने का आंकलन NGT ने लैंडफिल साइट्स की बहाली के बराबर लगाया है. एनजीटी ने 300 रुपये प्रति मैट्रिक टन कचरे के हिसाब से 900 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.