Video: Nikki की मौत के बाद पिता ने देशभर की बेटियों से की ये अपील
Feb 18, 2023, 20:59 PM IST
Nikki Murder Case: राजधानी दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड मामले में निक्की के पिता पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए. इस दौरान उन्होंने देशभर की बेटियों से अपील करते हुए कहा कि बेटियां किसी के बहकावे नहीं आएं और परिवार के साथ अपनी सभी बातें साझा करें. इसके साथ ही आर्य समाज मंदिर में हुई निक्की की शादी की जानकारी से भी इनकार किया.