न गोवा जा पाई न हिमाचल, श्मसान घाट पर साहिल ने ली निक्की यादव की जान
Feb 17, 2023, 13:27 PM IST
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब निक्की यादव की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. निक्की यादव की भी हत्या उसके प्रेमी ने ही कर दी. 9 फरवरी को इस हत्याकांड का पता लगा. अब इस केस में रोज नए -नए खुलासे हो रहे हैं. हत्या का आरोपी साहिल गहलोत 5 साल से निक्की के साथ लिव-इन पार्टनर के तौर पर रह रहा था. बस एक दिन झगड़ा हुआ और अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी साहिल ने निक्की को ऐसी जगह मारा जहां लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है. बता दें कि हत्याकांड से पहले निक्की और साहिल दोनों हिमाचल जाने वाले थे. देखें पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में.