दो महीने बाद खरीदे कपड़े वापस लेने से इनकार पर दुकानदार को पीटा, Watch Video
Jan 14, 2023, 15:03 PM IST
नोएडा के अट्टा मार्केट में दुकानदार को डंडे से पीटने का वीडियो शामे आया है. CCTV में कैद हुई यह घटना 12 जनवरी की बताई गई. दरअसल दो महीने पहले खरीदे कपड़े दुकानदार ने वापस लेने से इनकार कर दिया था. आरोप है कि इससे नाराज दो लोग शाम के वक्त डंडे लेकर दुकान में घुस आए और आते ही कपड़ा कारोबारी को पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. घायल दुकानदार निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है. थाना सेक्टर 20 में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पीड़ित परिवार ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से मुलाकात कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.