Video: श्रीकांत त्यागी के रौब पर चला योगी का बुलडोजर, खुशी में तालिया बजाते रहे रहवासी
Aug 08, 2022, 13:27 PM IST
नोएडा अथॉरिटी न श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया है. उसकी सारे अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है. जब अथॉरिटी यह कार्यवाही कर रही थी तो सोसायटी के लोग खुशी में तालियां बजा रहे थे. त्यागी ने सोसायटी में अवैध कब्ज़ा कर रखा है. त्यागी के खिलाफ कई बार सोसायटी के लोगों ने अथॉरिटी में शिकायत की थी, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई थी. अब ताजा मामला बढ़ा तो नोएडा प्राधिकरण की भी नींद खुल गई है. प्रशासनिक अमला अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. उसके पार्क में किए अवैध कब्जे को तोड़ दिया गया है. वहीं खबर है कि श्रीकांत त्यागी सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार का इनाम रखा है.