रक्षक ही बने भक्षकः खाने के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों का मारपीट का वीडियो Viral, देखें
Nov 23, 2022, 00:45 AM IST
आम जनता के रक्षक करने वाले, जब खुद गुंडई पर उतर आए तो ऐसे आम जनता की रक्षा का कौन करेगा. यह एक बड़ा सवाल है. हाल में नोएडा में शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दी. यह वीडियो नोएडा सेक्टर- 44 का है. दरअसल, धन्नू राम स्वीट्स से 50 रुपये का छेना टोस्ट लेकर खाया. इसके बाद जब कर्मचारियों ने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और गंदी गालियां देने लगे. इस पूरी घटना के DCP नोएडा ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है