नोएडा में भीषण आग लगने से 40 झुग्गियां तबाह, जान-माल की हानि नहीं
Nov 20, 2022, 23:11 PM IST
नोएडा के सेक्टर-73 की झुग्गी बस्ती में रविवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में करीब 40 से ज्यादा झुग्गियां व सामान जलकर राख हो गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 13 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया जा सका. दमकल विभाग के मुताबिक पहले आग कचरे में लगी जो बाद में लकड़ी और पॉलिथीन से कवर झुग्गियों में फ़ैल गई. गांव में 80 से ज्यादा झुग्गियों में 250 से ज्यादा लोग रह रहे हैं.