Spider man in Noida: ग्रेटर नोएडा में दिखा `स्पाइडर मैन`, पुलिस कर रही तलाश
Aug 10, 2022, 13:18 PM IST
ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देक सकते हैं कि कैसे एक युवक स्पाइडर मैन की तरह ऑटो के पीछे चिपका हुआ है. यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल के पास का है. यह युवक बिच सड़क पर ऑटो के पीछे अपनी जान से खिलवाड़ करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.