ट्विन टावर के मलबे के बीच उठती उन लोगों की टीस, जिन्हें न घर मिला न पैसा
Aug 30, 2022, 12:36 PM IST
ट्विन टावर के गिरने के साथ ही उन लोगों के सपने भी टूट गए हैं, जिन्होंने वहां पर अपने घरों की बुकिंग की थी. इसमें से कई लोगों के पैसे वापस कर दिए गए हैं लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें न तो उनके सपनों का घर मिला और न ही रुपये. देखें Video...