महाविस्फोट की महातैयारी के बीच कुछ घंटों में गिर जाएगा ट्विन टावर
Aug 28, 2022, 08:57 AM IST
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित Twin Tower के गिराए जानें में कुछ ही घंटों का समय बता है, इसके पहले वहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आस-पास के रास्तों पर आवागमन रोक दिया गया है, साथ ही सोसाइटी में वॉटर टैंकर, एंटी स्मोकिंग गन, मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन सहित जरूरत की सभी चीजें रखी गई हैं. देखिए तैयारी का ये Latest Video...