करप्शन की बहुमंजिला इमारत, कुछ घंटों बाद बन जाएगी कहानी, देखिए Video
Aug 28, 2022, 09:09 AM IST
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित Twin Tower को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर ढहा दिया जाएगा. इम दोनों टावरों में 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया है, जो महज 9 सेंकड में इन इमारतों को जमींदोज कर देगा. देखिए करप्शन की इस बहुमंजिला इमारत को ढहने की कैसी हैं तैयारी.