नोएडा ट्विन टावर में लगा 3700 किलो बारूद भी इस चीज का कुछ नहीं बिगाड़ पाया, देखें वीडियो

Sep 02, 2022, 03:27 AM IST

नोएडा के सेक्टर 93 ए में नियमों को ताक पर रख बनाए गए ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया गया था. इसे मलबे के ढेर में तब्दील करने के लिए 3700 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया था. अब मलबा हटाए जाने के दौरान साइट पर एक ऐसी चीज मिली है, जिसे 3700 किलो बारूद में हुआ धमाका भी तबाह नहीं कर पाया. दरअसल ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दौरान इसमें 10 ब्लैक बॉक्स लगाए गए थे. अब मलबा हटाने के दौरान 2 ब्लैक बॉक्स मिल गए है. इन दोनों ब्लैकबॉक्स को केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) को सौंप दिया गया है. ब्लैक बॉक्स में सीस्मोग्राफ यानी भूकंप यंत्र भी लगाए गए थे. भारतीय वैज्ञानिक ब्लैक बॉक्स की मदद से वाइब्रेशन और साउंड को एनालाइज करेंगे. इससे रिसर्च के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन के क्षेत्र में स्टडी बेहद कारगर होगी. CBRI और एडिफिस इंजीनियरिंग (Edifice Engineering) के बीच में करार हुआ था, जिसके तहत ब्लैक बॉक्स की रिसर्च सीबीआरआई के साइंटिस्ट करेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link