पुलिस की टोपी रख नोएडा में युवक दे रहे कानून को चुनौती, वीडियो हुआ वायरल
Aug 29, 2022, 14:17 PM IST
नोएडा कार में पिस्टल लहराते और डांस करते हुए दबंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अवैध पिस्टल लेकर डांस कर रहा है. हथियार के साथ बेखौफ होकर खुलेआम कानून को चुनौती दे रहा है. वायरल वीडियो में और 3 लोग कार में बैठे हुए हैं. दबंग कार के डेश बोर्ड पर यूपी पुलिस की कैप रखकर नोएडा की सड़कों पर घूमते हैं और रौंब दिखाते हैं. वीडियो में चलती कार में डांस करते हुए पिस्टल लहराने वाले आरोपी का नाम आशू यादव है. यह वीडियो सेक्टर 51 का बताया जा रहा है.