Noida viral video: गेटकीपर से गाली-गलौज करने वाली महिला पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा
Aug 21, 2022, 18:17 PM IST
श्रीकांत मामले के बाद ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इसमें महिला गार्ड के साथ गाली-गलौज करती नजर आ रही है. इतनी ही नहीं महिला गार्ड का कॉलर पकड़कर घसीटती हुई नजर आ रही है. यह मामला नोएडा सेक्टर 126 कोतवाली थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन विश टाउन सोसायटी का है. जहां गार्ड से गेट खोलने में कुछ देरी होने पर महिला ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और कॉलर पकड़कर घसीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि क्या इस मामले में भी श्रीकांत त्यागी मामले की तरह ही कार्रवाई होगी?