नोएडा की एक और `थप्पड़बाज` महिला, गार्ड को जड़े ताबड़तोड़ `थप्पड़`
Oct 07, 2022, 14:27 PM IST
Video: नोएडा की सोसाइटी से एक बार फिर गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में महिला ने गार्ड से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए कहा था लेकिन गार्ड ने मना करा दिया. इस बात से नाराज महिला और उसके साथ मौजूद एक और शख्स ने गार्ड के साथ थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. पीड़ित ने वीडियो जारी कर मारपीट की शिकायत पुलिस से की है.