अब नोएडा में लिफ्ट के अंदर कुत्ते ने शख्स को काटा, Video आया सामने
Sep 07, 2022, 13:25 PM IST
गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से कुत्ते के काटने का वीडियो सामने आया है. इसमें भी वैसी ही घटना हुई जैसा कि कल गाजियाबाद में हुई थी. यहां भी लिफ्ट में ही कुत्ते ने एक शख्स को काट लिया. मामला नोएडा सेक्टर-75 में का है. वीडियो में दिख रहा है कि लिफ़्ट में एक कुत्ते को एक लड़का पकड़े हुए है. दूसरा शख्स लिफ्ट के गेट के पास खड़ा है. कुछ देर बाद जब गेट खुलता है तो कुत्ता निकलते वक्त शख्स को काट लेता है. हालांकि डॉग को संभालने वाला लड़का बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक कुत्ता शख्स को काट लेता है, इससे शख्स लिफ्ट के अंदर ही गिर जाता है. घटना CCTV में कैद हो गई. वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है. पुलिस से पूछताछ में पता चला है कि उस समय इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई थी.