आजाद मार्किट में सीलिंग को लेकर व्यपारियों ने निगम के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
Jan 18, 2023, 20:59 PM IST
पुरानी दिल्ली में आजाद मार्किट के मिठाई पुल पर हुई कमर्शल दुकानों की सीलिंग को लेकर आज व्यपारियो ने गले में चेन ताला लटकार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. सीलिंग को लेकर व्यपारियों का दर्द भी छलका, व्यपारियों का कहना है कि लगातार निगम के अधिकारियों के द्वारा और दुकानों के सील करने के नोटिस दिए जा रहे है जिससे व्यपारी काफी दहशत में है. व्यपारियों का कहना है कि अब हम जी के क्या करे ये हमारी आत्मा पर सील की गईं है. सीलिंग के चलते व्यपारी आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा. हमारे बच्चों की हाय ना ले हम बच्चों की फीस कैसे देगे EMI कैसे देगे जब तक हमारी दुकाने की सील नहीं खुलेगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.