Watch Video : Asus का लैपटॉप किया था ऑर्डर, घर पर बॉक्स खोला तो पकड़ लिया माथा
Oct 26, 2022, 22:36 PM IST
online शॉपिंग करना बेहद आसान है. इसमें कस्टमर घर पर बैठे-बैठे छोटी से लेकर बड़ी और सस्ती से लेकर महंगी चीज मंगा सकते हैं, लें कभी-कभी ऐसा करना भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स ने ऑनलाइन Asus का लैपटॉप ऑर्डर किया था. ऑर्डर की डिलीवरी के बाद उसने बॉक्स खोला तो उसकीआंखें फटी की फटी की रह गईं. बॉक्स में लैपटॉप की जगह पत्थर रखा था.