गोवा पुलिस का दावा, सोनाली का कत्ल, सांगवान की साजिश
Sep 03, 2022, 12:09 PM IST
हिसार: सोनाली फोगाट की मौत मामले में अब तक सबसे बड़ी खबर सामने आई है. पीए सुधीर सांगवान ने सोनाली की हत्या की साजिश की बात कुबूल की है. यह दावा गोवा पुलिस के हवाले से किया गया है. इसके साथ ये भी बताया गया कि गोवा में सोनाली की कोई शूटिंग नहीं थी, PA सुधीर सांगवान लंबे समय से सोनाली की हत्या की साजिश रच रहा था, जिसे अंजाम देने के लिए सोनाली को गोवा ले जाया गया.