Faridabad: मीडिया की इस खबर का हुआ असर, मेले से हटा पाकिस्तान का झंडा
Feb 02, 2023, 16:02 PM IST
लगातार दिखाई जा रही जी मीडिया की इस खबर से खासा असर देखने को मिला है. बता दें कि36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले से पाकिस्तान का झंडा हटा दिया गया है. मेले में पाकिस्तान हिस्सा नहीं ले रहा था. उसके बावजूद वहां झंडा लगाया गया था. जी मीडिया मे लगातार कवरेज के बाद अब वो झंडा हट चुका है.बता दें कि ये पूरा मामला फरीदाबाद का है देखें पूरी खबर.