ये है पंचकूला का नरक! किस पर करें ऐतबार, जीने के लिए पानी ही तो मांगा है
Jan 25, 2023, 19:21 PM IST
पंचकूला में मंडी चौक के पास खड़क मंगोली कॉलोनी में अच्छी खासी तादात में लोग रहते हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते इस कॉलोनी के लोग हर रोज धरती पर ही नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं. ज़ी मीडिया ने जब यहां के लोगो से बात की तो उनका दर्द उनकी जुबान से टपकने लगा. उनका कहना है कि पीने के पानी लेने के लिए लोगों को 4 से 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. कभी-कभी पीने के पानी के साथ सीवर का पानी भी आ जाता है. ऐसे में बीमारियों का खतरा बना रहता है. चुनाव के दौरान वोटों के लिए दर-दर भटकने के बाद जब जनप्रतिनिधि पावर में आते हैं तो कैसे उसी जनता को समस्याओं के दलदल में छोड़ देते हैं, आइए इस वीडियो को देखकर समझें.