पांडा ने गर्मी में किया पानी में `छई छपा छई`, देखें Viral Video
Jun 05, 2022, 10:36 AM IST
गर्मी में बढ़ते तापमान से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है. इसलिए जानवर अपने आपको तरोताज़ा रखने के लिए कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट पांडा पॉन्ड में बैठकर पानी में खूब मस्ती कर रहा है. पानी में खेलते इस पांडा का वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.