पानीपत की इस नामी फैक्ट्री में लगी भयंकर आग लगी, पूरे क्षेत्र में छाया काला धुआं
Feb 08, 2023, 23:42 PM IST
पानीपत के जीटी रोड पर गणेश टैक्सटाइल में भयंकर रूप से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पूरे क्षेत्र में चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया. आग लगने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. वहीं, मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे हैं. बरहाल फैक्ट्री में लगी आग काफी ज्यादा विकराल थी जिसके चलते हैं आसपास के पुरे एरिया में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर शाम तक आग बुझाने के प्रयास में लगी रही.