पानीपत में दमकलकर्मी ने जान पर खेल जलती बिल्डिंग में घुसकर तिरंगे को उतारा
Jan 17, 2023, 19:53 PM IST
पानीपत काबडी रोड भारत नगर में एक धागे की फैक्ट्री में लगभग 2 बजे भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद फैक्ट्री में रखा सारा धागा बूरी तरह से जलकर राख हो गया, तो वही फैक्ट्री भी ध्वस्त होती नजर आ रही थी. इस आग में फैक्ट्री मालिक लगभग 5 करोड़ अनुमानित नुकसान होने की संभावना बता रहे है. आग के दौरान भारत की आन बान शान तिरंगे भी आग की चपेट में आना लगा तो दमकल गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह किए बिना तिरेंगे को सुरक्षित नीचे उतार लिया. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन आग इतनी भयंकर है कि आग बुझाने में कई घंटों का समय लग सकता है. मौके पर फैक्ट्री मालिक सतीश गोयल ने बताया कि बिजली की धागा मशीन में स्पार्किंग होने से आग लगी.