Free की शराब के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम, आप भी हैं शौकिन तो...
Sep 01, 2022, 12:28 PM IST
राजधानी दिल्ली में पिछले साल लागू की गई नई शराब नीति का आज आखिरी दिन है. कल से दोबारा पुरानी शराब नीति लागू हो जाएगी, जिसके तहत सरकार के चार विभाग ही शराब बिक्री कर पाएंगे. स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की दुकान पर एक के साथ एक फ्री बोतल का ऑफर दिया जा रहा है जिसके लिए लोगों की भारी भीड़ ठेकों पर लग गई है जिसकी दुकानों के आस-पास पुलिस और बाउंसर भी लगाए गए.