ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते ने मासूम को काटा, Video डराने वाला
अब ग्रेटर नोएडा की एक पॉश सोसायटी में पालतू कुत्ते ने एक मासूम बच्चे को काट लिया. पालतू कुत्ते ने बच्चे का हाथ नोच लिया. यह वारदात लिफ्ट में हुई है. बच्चा अपनी मां के साथ था. जबकि उसी लिफ्ट में एक डॉग ऑनर अपने पेट डॉग के साथ. बच्चे को 4 इंजेक्शन लगे हैं. घटना लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी की है. स्कूल जाते वक्त लिफ्ट में वारदात हुई.