थानेदार सपेरा, सिपाही बना नागिन फिर जमकर हुआ डांस, यूपी पुलिस का है कमाल
Aug 15, 2022, 17:58 PM IST
आज 15 अगस्त है. इस मौके पर जगह लोगों ने, प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ध्वजारोहण का आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. वहीं यूपी के पीलीभीत में जनपद के पूरनपुर थाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पूरा थाना पहले देशभक्ति के जश्न में डूबा, इसके बाद चला नागिन डांस का दौरा. क्या दारोगा, क्या थानेदार और क्या सिपाही सबने बीन की धुन पर नागिन डांस किया. बीन पर मोर्चा संभाला थानेदार ने और नागिन का किरदार निभाया एक सिपाही ने. हालांकि इसमें कुछ गलत नहीं है, बस वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस की ड्यूटी में छुट्टियां कम मिलती हैं, जश्न के मौके कम ही सभी पुलिस वाले मिलते हैं और जब मौका मिलता है तो ऐसा जश्न होना लाजिमी है. कानपुर, हापुड़ औक मुरादाबाद में भी पुलिस जवानों ने जमकर डांस कर स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया.