जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग, आखिर कब जागेगी यहां की सरकार ?
Feb 21, 2023, 16:59 PM IST
हरियाणा में जर्जर सड़कें जी का जंजाल बन चुकी है.जिधर देखेंगे उधर आपको गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगे. जी हां हम बात कर रहे हरियाणा के कैथल और फरीदाबाद की जर्जर सड़कों की.हाल कुछ ऐसा है कि जो सड़कें अभी तीन-चार महीने पहले ही बनी थी. वो भी जर्जर सड़कों में तब्दील हो चुकी हैं. ये टूटी-फूटी सड़कें परेशानी का सबब बन चुकी हैं. टूटी सड़कों की वजह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.हर दूसरे दिन टूटी सड़कों के कारण एक दो दुर्घटना हो ही जाती है.सवाल ये है कि आखिर सरकार इन सड़कों को कब ठीक कराएगी?