Mulayam Singh Yadav के निधन पर PM Modi हुए भावुक, देखें Video
Oct 10, 2022, 14:31 PM IST
Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है. वह 82 वर्ष के थे. पिछले कई दिनों से वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाजरत थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते यहां भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी है. उन्होंने लिखा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. नेता जी के निधन पर केजरीवाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने दुख व्यक्त किया. वहीं पीएम मोदी ने नेता जी के साथ अपनी यादें साझा की. पीएम मोदी ने अलग-अलग ट्वीट करके मुलायम सिंह यादव को याद किया.