बीमार मां से अस्पताल में मिले PM Modi, हीरा बा की दीर्घायु के लिए खास पूजा
Dec 28, 2022, 18:04 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की आज तबीयत बिगड़ गई. जिसके चसते उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे और अब वहां से पीएम मोदी निकल चुके है. इसी कड़ी में गुजरात के वदनगर के हत्केस्वर महादेव मंदिर में हीरा बा की तबियत को लेकर और स्वास्थ्य की कामना को लेकर विशेष पूजा- अर्चना भी कई गई है. हीरा बा की दीर्घआयु के लिए रूद्री पाठ किया गया. देखें वीडियो.