Video: PM मोदी ने बच्चों को सुनाई गुजरात वाली कहानी, क्यों चीतों को लेकर आए नमीबिया से?
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश की धरती पर 8 चीतों को छोड़ा. ये चीते नमीबिया से लाए गए थे जिन्हें श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. यहां पहुंचे पीएम मोदी ने पहले चीतों को बाड़े में छोड़ा फिर उनके प्यारी-प्यारी फोटो खींची. इसके बाद वहां चीता मित्रों से पीएम मोदी ने बात की. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उन्होंने गुजरात में शेरों को सहेजने का प्लान किया था और गुजरात की बेटियों की मदद ली थी. उन्होंने कहा कि अतीत को भुलाने की जरूरत है. 1952 में देश से चीते विलुप्त हुए. हमने एक्शन प्लान तैयार करके फिर से देश की धरती में इन्हें बसाने का प्रण लिया है.