ग्वालियर से उड़े चीते, बस कुछ देर में लेंगे कूनो की खुली हवा में सांस
Sep 17, 2022, 10:00 AM IST
PM Modi Birthday: नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट के ग्वालियर पहुंचने के बाद अब चिनकू हेलिकॉप्टर चीतों के लेकर कूनों नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गया है. जहां पर आज पीएम मोदी चीता सफारी का उद्घाटन करेंगे.