PM Modi ने गिनाए बायोटेक स्टार्टअप के 5 बड़े फायदे, तालियों से हुआ स्वागत

Jun 09, 2022, 15:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को biotech के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है. उन्होंने इसके पांच बड़े कारण भी बताए. उन्होंने कहा इसका पहला कारण- Diverse Population, Diverse Climatic Zones, दूसरा- भारत का टैलेंटेड Human Capital Pool, तीसरा- भारत में Ease of Doing Business के लिए बढ़ रहे प्रयास, चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही Bio-Products की डिमांड और पांचवा कारण भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का Track Record. है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link