चेकिंग के लिए रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
Dec 22, 2022, 09:09 AM IST
बीती देर रात स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मुरादनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गैंगस्टर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. गाजियाबाद थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा कनौजा से सदरपुर रोड के पास वाले रास्ते पर यह मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक, चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया था. मगर बाइस सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. इसके बाद जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश घायल हो गया. बता दें कि घायल बदमाश पर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है. इसी के साथ घायल बदमाश के अन्य फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.