पीएम नरेंद्र मोदी ने सड़क पर पड़ा कूड़ा उठाया, वीडियो हो रहा तेजी से हो रहा वायरल
Jun 19, 2022, 16:28 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में प्रगति मैदान टलन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही टलन और 5 अंडरपास आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. करीब 920 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी.टनल के खुलने से रिंग रोड के रास्ते सेंट्रल दिल्ली आना आसान हो जाएगा. साथ ही पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और सेंट्रल दिल्ली के अन्य हिस्सों तक आसानी से लोग पहुंच सकेंगे. उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने टनल का निरीक्षण किया. इस दौरान जब उन्हें टनल के अंदर प्लास्टिक की खाली बोतल और कूड़ा पड़ा दिखाई दिया तो उन्होंने उसे खुद उठाकर डस्टबिन में डाला. इससे पहले भी पीएम कई बार सफाई का संदेश देते और खुद कचरा उठाते हुए देखे जा चुके हैं. देखें प्रगति मैदान टनल का वीडियो-