पीएम ने झुग्गीवासियों का सौंपा उनके सपनों का घर, कालका में बने 3024 EWS फ्लैटों का उद्घाटन
Nov 02, 2022, 21:32 PM IST
दिल्ली में एमसीडी चुनाव से ठीक पहले आज बुधवार को इन-सीटू स्लम पुनर्वास' प्रोजेक्ट के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालकाजी में बनाए गए 3024 EWS फ्लैटों का उद्घाटन किया. विज्ञानं भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने झुग्गीवासी लाभार्थियों को इन फ्लैटों को चाबी भी सौंपी. मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के सैकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है. जल्द ही अन्य परिवारों को भी उनके घर की चाबी दी जाएगी.आइए देखें वीडियो