पिता के धमकाने पर छोटा बच्चा बोला मैं झुकेगा नहीं...
May 29, 2022, 18:00 PM IST
'पुष्षा' (Pushpa) के रिलीज होने के बाद से देशभर के युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी इस फिल्म का पॉपुलर डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं...' (Main Jhukega Nahi) बोल रहे हैं. इस पर हजारों वीडियो वायरल होने के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक बच्चा अल्लू अर्जुन का डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' बोलता हुआ नजर आया, जब उसके पापा उसे पीटने के लिए डंडा लेकर आए, लेकिन वो बच्चा रोते-रोते बोल रहा है मैं झुकेगा नहीं. इस वीडियो को देखकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं कि इतना छोटा बच्चा कैसे यह डायलॉग बोल सकता है. बच्चा वीडियो में बिल्कुल फिल्म की तरह ही टुड्ढी पर हाथ घुमाते हुए बार-बार 'पुष्पा' का पॉपुलर डायलॉग बोल रहा है.