Delhi में होने वाली Bharat Jodo Yatra को लेकर Congress का बड़ा बयान
Dec 31, 2022, 21:19 PM IST
3 दिसंबर को दिल्ली में फिर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है. दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के पास लोनी बॉर्डर की तरफ बढ़ेंगी. इसी बीच राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पुलिस के बीच में बैठक की गई हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज अनिल भारद्वाज ने कहा कि सुरक्षा की चूक पर कांग्रेस महासचिव ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है. केसी वेणुगोपाल ने चिट्ठी में लिखा, दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में नाकाम रही. इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो का इस्तेमाल उन लोगों को डराने धमकाने में किया जा रहा है जो राहुल गांधी से मिल रहे हैं. सुनिए और क्या बोले मीडिया इंचार्ज अनिल भारद्वाज.