Rahul Gandhi ने महाभारत की याद में बोला ये नारा- नफरत के बाजार में मोहब्बत...
Jan 09, 2023, 21:20 PM IST
हरियाणा में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. 700 किसानों शहीद हुए है और दुख जताते हुए बोले कि इनकी मौत पर दो मिनट का मौन क्यों नहीं रखा जाता. राहुल गांधी ने गीता का जिक्र करते हुए बताया कि गीता में तपस्या करने का क्या फल है और देश को तपस्वी की रक्षा करनी चाहिए और ये ही यात्रा का लक्ष्य है. साथ ही नारा भी दोहराया और कहा ये मेरा नहीं राम का नारा है.