राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कसा थर्ड फ्रंट पर तंज, कहा 2024 में देखेंगे विपक्ष की एकता
Sep 26, 2022, 16:27 PM IST
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने पहले बिहार में सरकार बनाई, उसके बाद अब 2024 के चुनाव को लेकर नीतीश और तेजस्वी यादव विपक्ष को एक करने में जुट गए हैं. इसका उदाहरण हरियाणा में विपक्ष की हुई बैठक को माना जा रहा है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार और लालू यादव ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर तीसरे मोर्चे की कवायद शुरू कर दी है. विपक्ष की एकजुटता और तीसरे मोर्चे को लेकर जी मीडिया ने राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से खास बातचीत की. इस दौरान सुशील मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले विपक्ष एकजुट हो जाए, उसके बाद देखेंगे कि 2024 में विपक्ष की एकता कितनी रंग लाती है.