दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- पुरानी पेंशन स्कीम 2024 चुनाव में होगी सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा, देखें Video
Feb 03, 2023, 23:54 PM IST
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम 2024 में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा होगा. इस दौरान कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, धर्मबीर गोयत, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, रामनिवास घोड़ेला भी थे. हुड्डा ने इस दौरान हिसार एयरपोर्ट के मुद्दे पर भी मुखरता दिखाई और कहा कि बयानबाजियों में तो ऐसा दिखाया जा रहा है, जैसे यहां से रॉकेट उड़ते हो. उन्होंने कहा कि सरकार जांच करवाएं कि आखिर एयरपोर्ट का सपना दिखाकर किसने जमीनों का लेन-देन किया. हुड्डा ने दावा किया कि सरकार बनने पर हम इसकी जांच जरूर करवाएंगे. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ई-टेंडरिंग और सरपंचों के लिए 2 लाख रुपये लिमिट किए जाने को भी ग्रामीण जनता के साथ धोखा करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब सरपंचों के लिए राइट टू रिकॉल की बात कहीं जा रही है तो मंत्रियों, मुख्यमंत्री के लिए भी ये होना चाहिए. हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो कैंपेन के बारे में बोलते हुए कहा कि इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.