कर्नाटक में राकेश टिकैत का मुंह काला, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शख्स ने फेंकी स्याही
May 30, 2022, 14:39 PM IST
कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत का मुंह काला कर दिया गया है. उनपर एक शख्स ने स्याही फेंक दी है. मामला बेंगलुरू के प्रेस क्लब की है. यहां टिकैत पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, उसी वक्त एक शख्स आया और उन पर स्याही फेंक दी. इसके टिकैत समर्थक ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान हॉल में जमकर कुर्सियां चलीं. हालांकि स्याही फेंकने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी. इस घटना से गुस्साए राकेश टिकैत ने इसका ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ा. साथ ही कहा कि सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. बताया जा रहा है कि स्थानीय किसान नेता के समर्थकों ने स्याही फेंकी है. दरअसल, यहां स्थानीय मीडिया ने किसान नेता के चंद्रशेखर को लेकर स्टिंग किया था. उस पर पैसे लेकर स्ट्राइक कराने का आरोप था. इसी पर राकेश टिकैत ने कहा कि के चंद्रशेखर फ्रॉड हैं. तभी उनके समर्थकों ने टिकैत पर स्याही फेंक जमकर हंगामा किया.